हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 4 स्पेशल इकोनॉमिक जोन में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इससे एक लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
हरियाणा सरकार की ओर से जानी-मानी कंपनी एंटरप्राइज सिंगापुर, फ्लिपकार्ट, जीएलएस फिल्मस, आईकेईए, एटीएल ग्रुप, सेंबकॉर्प सिंगापुर, डीसीएम टैक्सटाइल्स समेत कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कोविड-19 के दौरान भी वेबिनार के माध्यम से हरियाणा में निवेश के लिए बातचीत हुई है। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भरपूर उत्साह दिखाया है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में उद्योगों को विकसित करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से 34 इंडस्ट्रियल एरिया तैयार किए गए हैं। इनमें अलग-अलग प्रकार के 1100 से अधिक औद्योगिक प्लॉट आईएमटी फरीदाबाद, बावल, मानेसर, पानीपत, गुड़गांव में उपलब्ध हैं। सरकार अन्य जगहों पर भी स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मौके तलाश रही है ताकि वहां नई इकाई लगाई जा सके।