हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुड़गांव और फरीदाबाद में हालात ज्यादा ही खराब है। गुड़गांव में 15 दिन पहले 67 पॉजिटिव लोगों के गायब होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की अब मारुति कंपनी में श्रमिक देने वाली एसआईएस कंपनी के 16 पॉजिटिव कर्मचारियों के गायब होने की बात सामने आई है।
इस बारे में सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि भांगरौला पीएचसी की डॉक्टर को जांच के लिए कहा गया है। सूचना मिल रही है कि ये सभी होम क्वारैंटाइन के लिए भेजे गए हैं। यह सभी कर्मचारी गुड़गांव, झज्जर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। फिलहाल, अब इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सभी डेटा जुटाकर मामले की छानबीन में जुट गया है।
गुड़गांव में होम आइसोलेट मरीजों का डॉक्टर घर-घर जाकर हाल जानेंगे
गुड़गांव में सैकड़ो मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। ऐसे में उन्हें अस्पतालों में फोन करके दवाइयों की जानकारी लेनी पड़ रही है। लेकिन अब ऐसे मरीजों का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी घर-घर जाएंगे। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों का सर्वे भी करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में 35 नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, सभी ने ज्वाइन भी कर लिया है।
प्रदेश में अब तक 160 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 160 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 109 पुरूष और 51 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 64, फरीदाबाद में 56, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 6, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर, रेवाड़ी और पलवल में 2-2, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।