लॉकडाउन का 16वां दिन है। हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है। वही चिंता वाली बात ये है कि पानीपत की जो संक्रमित महिला रोहतक पीजीआई से ठीक होकर घर आ गई थी। बुधवार को उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। उसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे दोबारा भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया है।
वहीं दूसरी बड़ी खबर जनधन खातों में आए 500 रुपए हैं। इसकी वजह से बैंकों के बाहर लाइन लग रही हैं। हालांकि, पुलिस इनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन यह बड़ी चुनौती बन गई है।