इनेलो सुप्रीमो और पांच बार के मुख्यमंत्री रह चुके चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला की मौजूदगी में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती और उनके 57 समर्थकों ने इनेलो का दामन थाम लिया। प्रकाश भारती, नरेश सारन, नरेंद्र प्रजापति, मंगत राम सैनी, प्रकाश रंगा, राजाराम, अमित रावत, आशीष मेहरा और रमेश कुमार आदि नेता शामिल हैं।
आपको बता दें हरियाणा में पहले इनेलो और बसपा का गठबंधन भी रहा, लेकिन दस माह के बाद इसे मायावती ने तोड़ दिया था। अब इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती नहीं चाहती थी कि कांशीराम देश के प्रधानमंत्री बनें।
चौटाला बोले-जनता सरकार से परेशान
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जनता सरकार से परेशान है। परेशान जनता को अब इनेलो से उम्मीद है। हरियाणा सरकार कोरोना की आड़ में लोगों को लूटने का काम कर रही है। हरियाणा सरकार बच्चों से 5 रुपये ले रही है। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा हमें लोगों में विश्वास पैदा करना है। समान विचारधारा के लोगों को करें इकट्ठा। प्रदेश में बदलाव तय हैं।
चौटाला ने कहा मौजूदा सरकार मुझे जेल से छोड़ नहीं रही है। जेल कानून के मुताबिक 65 साल की उम्र के कैदी को छोड़ दिया जाता है। मेरी उम्र तो 85 साल ही हो चुकी है। मेरे को मौजूदा सरकार रिहा नहींं कर रही है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि बड़ौदा उपचुनाव में इनेलो की जीत होगी।