हरियाणा के सोनीपत जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की 3 और नर्सों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन तीन नए मामलों के साथ सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 150 पर पहुंच गया है। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज की 5 स्टाफ नर्स पॉजिटिव आई थी। अब तक कुल 8 नर्से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
नर्सों ने व्यवस्था को लेकर किया था प्रदर्शन
आपको बता दे दो दिन पहले ही इसे लेकर नर्सों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। स्टाफ नर्सों ने परिसर के बहार इक्कट्ठा होकर रोष व्यक्त किया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो आप नीचे देख सकते है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था, अस्पताल में बेड तो बढ़ाए गए परंतु स्टाफ नहीं बढ़ाया। उन्होंने अपनी सुरक्षा को कई सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था का की अस्पताल को सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा है।