चंडीगढ़। हरियाणा में 26 अप्रैल यानी आज से 12 जिलों में दुकानें खुल सकेंगी, आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होंगी। ये जिले अब कोरोना मुक्त हो गए है। इसमें 9 जिले अब कोरोनामुक्त हुए हैं, जबकि तीन जिले पहले ही कोरोना की सूची से बाहर हैं। इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की है। सीएम ने कहा कि इन जिलों में वाणिज्य व औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी, अॉनलाइन अप्लाई करने पर तुरंत अनुमति मिलेगी।
हालांकि मॉल, रेस्टोरेंट, शराब ओर नाई की दुकानें अभी नहीं खुल सकेंगी। वहीं दुकान शुरू करने के लिए तय नियमों के साथ सरल हरियाणा पोर्टल से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा रेड ओर ऑरेंज जोन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अभी नहीं खुल सकेंगी।
ये जिले हों चुके हैं कोरोनामुक्त
हरियाणा का चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर में कोई केस नहीं मिला है।
जानिए क्या है हरियाणा सरकार की “जनसहायक एप”
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए हरियाणा सरकार ने अब ‘जनसहायक एप’ शुरू किया है। जिस पर एक बटन दबाते हुए राशन, भोजन, डॉक्टर, एजुकेशन, बैंकिंग आदि समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। यह मोबाइल एप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की।