बराड़ा / रमन वधवा
एस॰एच॰ओ॰ बराड़ा विरेंदर सिंह वालिया ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना वायरस बीमारी जो की पूरे भारत मैं फैल चुकी है, उसे देखते हुऐ 3 मई तक लॉक डाउन किया गया हैं। उन्होंने खा लोग भारत के प्रधानमंत्री जी की बातों का पालन करे। घर से जरूरत का सामान मार्किट से लाने के लिये घर से एक आदमी ही जाये। औरते ओर बच्चे घर से न निकले। बराड़ा के कुछ गाँव के आसपास खाली मैदान है वहाँ पर युवा लड़के शाम को टोलियां बनाकर क्रिकेट खेलते हैं।उन पर भी नजर रखी जा रही है यदि कोई पकड़ा गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवई की जायेगी। बराड़ा पुलिस ने जगह जगह नाके लगा रखे हैं जिससे बाहरी कोई बिना परमिशन से अंदर न आ सके। आप मार्किट मैं दवा, सब्ज़ी या बैंक मैं जाते हो वहाँ पर दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मुझे बराड़ा वासियो से आशा है कि आप मेरी बात मानोगे ओर नियमो का पालन करोगे।