हरियाणा में चार अगस्त से कॉलेज खुलने वाले है साथ ही नई कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हरियाणा के उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज प्रिंसिपल को इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार पहले ही तरह टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहेगा व पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। बता दें ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अभी कॉलेज बंद है।
नवंबर तक के लिए कॉलेज टाइम टेबल बनाने के आदेश
उच्च शिक्षा निदेशालय ने काॅलेज प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत प्रभाव से टाइम टेबल तैयार करवाएं और सभी लेक्चरर को विषय अनुसार ऑनलाइन लेक्चर देने को कहें। निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह से पाठयक्रम शुरू किया जाए कि नवंबर तक ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 70% पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाए।
आपको बता दें उम्मीद की जा रही है की दिसंबर माह से रेगुलर क्लास शुरू की जा सकती है। हालांकि इसका फैसला तब के हालात पर निर्भर करेगा।
Join us on Facebook