चंडीगढ़ः कांग्रेस ने बरोदा सीट किसी हाल में खोना नहीं चाहती। कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए कमर पूरी तरह कस ली है। पंद्रह दिन में दूसरी बार कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधायकों के साथ बरोदा पर रणनीति बनाई है। तोशाम की विधायक किरण चौधरी दूसरी बैठक में भी मौजूद नहीं रहीं।
हालांकि बाकी सारे कांग्रेस के विधायक हुड्डा के संग दिखाई दिए। आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी विधायकों से उपचुनाव को लेकर मंथन किया और उनकी ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि उपचुनाव सरकार के झांसों और हवा-हवाई बातों पर नहीं, आमजन से जुड़े मुद्दों पर होगा। चुनाव में जनता बीजेपी से उसकी किसान विरोधी नीतियों, लगातार बढ़ती बेरोज़गारी और बढ़ते अपराध का हिसाब मांगेगी।