Sonipat: पंजाब के तरनतारन जेल में जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गों की हत्या में सोनीपत के रहने वाले अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है। अंकित उर्फ छोटू ने 9 महीने में दूसरा कत्ल कर दिया है । उसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया था। अब उसने जेल में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना को मार डाला।
पंजाब की जेल में गैंगवार के आरोप में पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के जिन 7 आरोपियों पर मर्डर केस दर्ज किया है, उनमें अंकित सेरसा का नाम भी शामिल है।
इसके बाद पंजाब पुलिस फिर अंकित सेरसा के सारे कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। हरियाणा पुलिस भी छोटू के कॉन्टैक्ट को लेकर अलर्ट मोड पर है।
19 साल की उम्र अंकित सेरसा ने में सिद्धू मूसेवाला की पहली हत्या
अंकित सेरसा ने जिस समय सिद्धू मूसेवाला की हत्या की, उस समय उसकी उम्र करीब 19 साल थी। वह करीब 6 माह पहले ही वह लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संपर्क कर शामिल हो गया। इसके बाद उसने लगातार ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेने के बाद उसने पहला मर्डर सिद्धू मूसेवाला का ही किया। इससे पहले केवल अंकित ने हथियार चलाने ही सीखे थे। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला पर दोनों हाथों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
पंजाब जेल में हुई गैंगवार
पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में मूसेवाला के कातिलों के बीच बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। वहीं एक बदमाश केशव को गंभीर चोटें आई। यह गैंगवार लॉरेंस गैंग व जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों के बीच हुई थी। लॉरेंस गैंग की तरफ से जग्गू के गुर्गों के कत्ल में अंकित सेरसा का नाम भी शामिल था।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
- फरीदाबाद में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो अधिकारी काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Join our WhatsApp Group