Sonipat: पंजाब के तरनतारन जेल में जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गों की हत्या में सोनीपत के रहने वाले अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है। अंकित उर्फ छोटू ने 9 महीने में दूसरा कत्ल कर दिया है । उसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया था। अब उसने जेल में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना को मार डाला।
पंजाब की जेल में गैंगवार के आरोप में पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के जिन 7 आरोपियों पर मर्डर केस दर्ज किया है, उनमें अंकित सेरसा का नाम भी शामिल है।
इसके बाद पंजाब पुलिस फिर अंकित सेरसा के सारे कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। हरियाणा पुलिस भी छोटू के कॉन्टैक्ट को लेकर अलर्ट मोड पर है।
19 साल की उम्र अंकित सेरसा ने में सिद्धू मूसेवाला की पहली हत्या
अंकित सेरसा ने जिस समय सिद्धू मूसेवाला की हत्या की, उस समय उसकी उम्र करीब 19 साल थी। वह करीब 6 माह पहले ही वह लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संपर्क कर शामिल हो गया। इसके बाद उसने लगातार ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेने के बाद उसने पहला मर्डर सिद्धू मूसेवाला का ही किया। इससे पहले केवल अंकित ने हथियार चलाने ही सीखे थे। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला पर दोनों हाथों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
पंजाब जेल में हुई गैंगवार
पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में मूसेवाला के कातिलों के बीच बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। वहीं एक बदमाश केशव को गंभीर चोटें आई। यह गैंगवार लॉरेंस गैंग व जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों के बीच हुई थी। लॉरेंस गैंग की तरफ से जग्गू के गुर्गों के कत्ल में अंकित सेरसा का नाम भी शामिल था।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
- आम आदमी पार्टी के समर्थन में आए डहीना के दो पूर्व सरपंच, जन आशीर्वाद यात्रा निकाल किया पार्टी का प्रचार
Join our WhatsApp Group