दुष्कर्म पीड़िता के पिता से रिश्वत मांग रहा था सब इंस्पेक्टर, विजीलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले में भ्रष्ट अधिकारियों पर छापेमारी जारी है. हाल ही में जहां निगरानी टीम ने डबल डेस्क मामले में घूसखोरी के मामले में एक एचसीएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की, वहीं बुधवार की रात पिंगवां थाना में पोस्टिड एसआई को दुष्कर्म पीड़िता के पिता से 30000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

आरोपी एसआई भरतपाल दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में पीड़िता के पिता से 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसे विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता के पिता ने दी विजिलेंस को शिकायत

जानकारी के अनुसार पिंगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों के खिलाफ पिछले साल किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़िता के पिता ने जांच अधिकारी एसआई भरतपाल से कई बार मुलाकात की. जांच अधिकारी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिसकी पीड़िता के पिता ने स्टेट सर्विलांस ब्यूरो, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने देर शाम आरोपी एसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो गुरुग्राम के मेवात यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि आरोपी एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को नूंह कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Join us on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *