हरियाणा रोडवेज का एक चालक मोरनी से 15 किमी दूर गांव थाना बडयाल में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहा था। सीएम उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना पर सोमवार दोपहर को आरोपी के खेत में छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। फिलहाल आरोपी कमल फरार है। शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम उड़न दस्ते को सीआईडी ने मोरनी के पास अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना दी थी। जांच के बाद सोमवार दोपहर सीएम उड़न दस्ता के प्रभारी जय कुमार ने एसआई गुरमीत सिंह और मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह के साथ गांव थाना बडयाल में कार्रवाई की।
जांच में पता चला कि आरोपी कमल ने नवंबर 2022 में अफीम के पौधे लगाए थे, अब फसल तैयार है। पौधों में डोडे आ चुके हैं।
मार्च के अंमित सप्ताह में इनसे अफीम निकालने की तैयारी थी। इससे पहले ही सीएम उड़न दस्ता को इसकी सूचना मिल गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी मोरनी के गांव थाना बडयाल का ही रहने वाला है। छापेमारी के बाद मौके पर ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद केस को चंडीमंदिर थाने के सौंप दिया गया है।
आरोपी कमल गेहूं के फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था। जहां अफीम की खेती की गई है उसके चारों तरफ गेहूं की फसल लगाई गई थी ताकि किसी को शक न हो लेकिन अफीम के पौधों की ऊंचाई बढ़ने के बाद मामला मोरनी से पंचकूला पहुंच गया। यहां से सीएम उड़न दस्ता को सूचना दी गई। सूत्रों के अनुसार व्यापार के लिए अफीम की खेती की जा रही थी। पंचकूला जिले में इस तरह का यह पहला मामला है। यह इलाका हिमाचल सीमा के नजदीक है
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
- फरीदाबाद में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो अधिकारी काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Join our WhatsApp Group