अफीम की खेती: हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने लगा रखे थे 1200 अफीम के पौधे, सीएम फ्लाइंग ने पकड़े

हरियाणा रोडवेज का एक चालक मोरनी से 15 किमी दूर गांव थाना बडयाल में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहा था। सीएम उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना पर सोमवार दोपहर को आरोपी के खेत में छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। फिलहाल आरोपी कमल फरार है। शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीएम उड़न दस्ते को सीआईडी ने मोरनी के पास अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना दी थी। जांच के बाद सोमवार दोपहर सीएम उड़न दस्ता के प्रभारी जय कुमार ने एसआई गुरमीत सिंह और मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह के साथ गांव थाना बडयाल में कार्रवाई की।

जांच में पता चला कि आरोपी कमल ने नवंबर 2022 में अफीम के पौधे लगाए थे, अब फसल तैयार है। पौधों में डोडे आ चुके हैं।

मार्च के अंमित सप्ताह में इनसे अफीम निकालने की तैयारी थी। इससे पहले ही सीएम उड़न दस्ता को इसकी सूचना मिल गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी मोरनी के गांव थाना बडयाल का ही रहने वाला है। छापेमारी के बाद मौके पर ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद केस को चंडीमंदिर थाने के सौंप दिया गया है।

आरोपी कमल गेहूं के फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था। जहां अफीम की खेती की गई है उसके चारों तरफ गेहूं की फसल लगाई गई थी ताकि किसी को शक न हो लेकिन अफीम के पौधों की ऊंचाई बढ़ने के बाद मामला मोरनी से पंचकूला पहुंच गया। यहां से सीएम उड़न दस्ता को सूचना दी गई। सूत्रों के अनुसार व्यापार के लिए अफीम की खेती की जा रही थी। पंचकूला जिले में इस तरह का यह पहला मामला है। यह इलाका हिमाचल सीमा के नजदीक है

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *