रेवाड़ी छात्र हनीट्रैप मामला: महिला ने कमरे पर बुलाकर कपड़े उतारे, बदनाम करने की धमकी देकर 1.79 लाख लूटे

रेवाड़ी में एक महिला द्वारा छात्र को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने छात्र को चैट पर फंसाकर कमरे पर बुला लिया। छात्र महिला की बातों में आकर कमरे पर पहुंच गया। महिला ने वहां उसके कपड़े उतार दिए और अपने 3 साथियों को बुला लिया। उन्होंने मिलकर छात्र के खाते से PhonePe UPI के जरिए 1.79 लाख ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी।

महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी कोचिंग करने आता है हनीट्रैप में फंसा छात्र

जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ का रहने वाला युवक रेवाड़ी में एक सेंटर पर कोचिंग के लिए आता है। उसी दौरान वॉट्सऐप पर उसकी एक महिला के साथ दोस्ती हो गई। महिला ने उसे कहा कि वह उससे प्यार करती है और उसे एक कमरे पर बुला लिया। वहां महिला ने उसके कपड़े उतार दिए और अपने जानने वाले महेंद्रगढ़ के मुंडायन निवासी मनीष कुमार, महेश और चेलावास निवासी नफे सिंह को बुला लिया।

रेवाड़ी हनी ट्रैप
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सभी ने मिलकर उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए उसके PhonePe UPI से 1.79 लाख अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्र के परिवार की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला और उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक के जानने वाले ने ही रंजिश में महिला को उसका नंबर उपलब्ध करवाया था। आज पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

DSP अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *