करनाल लघु सचिवालय से 25 लाख रुपये ले उड़े चोर, 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बनाया निशाना

करनाल में पुलिस गश्त के बाद भी बदमाश सक्रिय हैं। बुधवार देर रात को बदमाशों ने सेक्टर-12 स्थित करनाल लघु सचिवालय को चोरों ने निशाना बनाया है। लघु सचिवालय में देर रात घुसे बदमाशों ने सुविधा केंद्र को खंगालते हुए करीब 25 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों को पता था कि सुविधा केंद्र में कैमरे भी लगे हैं। कैमरे से बचने के लिए चोर डीवीआर तक उठा ले गए।

सुबह होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मौके पर फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी की, मगर बदमाशों का कोई सुराग तक नहीं मिल सका।

डीसी एसपी भी यहीं बैठते हैं!

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में 24 घंटे पुलिस का सख्त पहरा रहता है। क्योंकि यहां पर एसपी और डीसी का दफ्तर भी है। मुख्य गेट पर पुलिस मौजूद रहती है। आने-जाने वाले लोगों की पूछताछ के बाद एंट्री होती है। इतनी सख्ती के बावजूद रात में बदमाश आसानी से अंदर घुस गए। सुविधा केंद्र को खंगालते हुए चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देने के बाद फरार भी हो गए, मगर पुलिस को बदमाशों की भनक तक नहीं लग सकी।

शातिर बदमाशों ने लघु सचिवालय में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है। चोरों को पता था कि लघु सचिवालय के कैश काउंटर पर 25 लाख रुपये रखे हुए हैं। पहले बदमाशों ने रेकी की। उसके बाद घटना को अंजाम दिया। बदमाश कैमरे से बचने के लिए डीवीआर तक उठा ले गए। सिविल लाइन एसएचओ को ललित गोहरा का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Join us on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *