रोहतक में दर्दनाक हत्या और शव जलाने का मामला सामने आया है। मौके पर बाइक के नीचे दो शव पड़े मिले है। दोनों शव जले हालत में हैं। पुलिस हत्या और उसके बाद शव जलाने की आशंका को देखकर मामले की जांच में जुट गई है।
रोहतक के लाखनमाजरा कस्बे के नांदल गांव के नजदीक नहर की पटरी पर जली हालात में दो युवकों के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सुबह खेत में जा रहे ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव के पास एक बाइक भी जली पड़ी है। थाना लखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।
हत्या है या फिर हादसा पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। अभी युवकों की शिनाख्त नही हो सकी है। शव देखकर आशंका जताई जा रही है, पहले युवकों को मारा गया, इसके बाद बाइक उन पर गिराकर उस पर आग लगा दी गई। इससे बाइक सहित युवक के शव जल गए।
Join us on Facebook