सोनीपत. कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार प्रयासरत है। आम आवाजाहि पर रोक के बाद भी लोग अनावश्यक रूप से आवाजाही कर रहे हैं और इसके चलते कोविड-19 (COVID-19) पर लगाम लगाने में परेशानी आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में आवाजाही को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली-सोनीपत सीमा को सील कर दिया गया है। यह आदेश सोनीपत के जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। इस आदेश के तहत सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर को 3 मई तक सील कर दिया गया है।
#COVID19 की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-सोनीपत सीमा को सोनीपत के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सील कर दिया गया है। सीमाओं को 3 मई तक सील कर दिया गया है। #Haryana pic.twitter.com/B4trnns7iM
— Haryana Live (@NewsHaryanaLive) April 26, 2020
आपको बता दें दिल्ली से लौटे कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया था कि दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को वहीं ठहरने की व्यवस्था की जाय। हालांकि दिल्ली सरकार का इसपर अभी कोई पक्ष सामने नहीं आया है।