हरियाणा में नारनौल के मांदी गांव में होलिका दहन के समय 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूट कर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। 7 साल की बच्ची की करंट जल कर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो महिलाओं एवं एक युवक सहित तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस भी गए। हादसे के बाद सभी को नागरिक अस्पताल में लाया गया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गांव मांदी में होलिका पूजन के बाद शाम को करीब सवा सात बजे होलिका दहन किया गया जा रहा था। इस होलिका दहन के दौरान वहां पर महिलाएं एवं बच्चे भी थे। पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण वहां पर भीड़ भी ज्यादा थी तथा पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण आग की लपटें भी काफी ऊंची थी।
इसी होली के ऊपर 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन भी जा रही थी। आग की लपटे तेज व ऊंची होने के कारण 11 हजार वोल्टेज की लाइन अचानक गर्म होकर टूट कर नीचे गिर गई। यह लाइन वहां पर खड़ी एक सात साल की लड़की महक पर आकर गिरी। जिससे लड़की बुरी तरह से झुलस गई तथा मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
वहीं इस हादसे में 65 वर्षीय कलावती, 19 वर्षीय सरोज व 30 वर्षीय विकास बुरी तरह से झुलस गए। लोगों ने सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने कलावती को 70 प्रतिशत, सरोज व विकास को 50 प्रतिशत झुलसने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उनको आगामी इलाज के लिए शहर से बाहर बड़े अस्पतालों में ले गए।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
Join our WhatsApp Group