यमुनानगर सिविल अस्पताल (Yamunanagar Civil Hospital) के निकू वार्ड में शनिवार सुबह आग लग गई। वार्ड में कुल 30 बच्चे दाखिल थे जो बाल-बाल बचे हैं। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर बच्चों को बचाया। आग से वार्ड में रखा सारा सामान व रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वार्ड में भर्ती बच्चों को जगाधरी के निकू वार्ड व ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
निकू वार्ड में नवजात बच्चों को शीशे में रखा जाता है। यह वह बच्चे होते हैं जो समय से पहले जन्म लेते हैं, या जिन्हें पीलिया या फिर सांस लेने में दिक्कत होती है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बच्चे Yamunanagar Civil Hospital के NICU वार्ड में लगे एसी में शार्ट सर्किट हुआ। जिससे वार्ड में रखे रिकॉर्ड में आग लग गई। देखते ही देखते आग दूसरी जगह भी फैल गई।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
आग की लपटें उठते देख वार्ड में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। तब वहां पर पांच कर्मचारी ड्यूटी पर थे। कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। अस्पताल के स्टाफ की तरफ से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
निकू वार्ड में ड्यूटी पर तैनात कल्पना शर्मा ने बताया कि एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया।