नारनौल में बच्ची की मौत पर ग्रामीणों ने रोका हाइवे, होलिका दहन के समय टूटी थी 11KV की लाइन

हरियाणा में नारनौल के गांव मांदी में मंगलवार शाम को होलिका दहन के समय 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूट कर गिरने से हुई बच्ची की मौत के मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले ग्रामीण बच्ची के पिता को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी लगाने और इस हादसे में घायल हुए अन्य परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे। दो घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मंगलवार शाम को होलिका दहन के समय गांव मांदी में 11 हजार वोल्टेज के तार टूट कर एक बच्ची पर गिर गए थे। जिससे 7 वर्षीय महक नामक बच्ची की मौत हो गई थी। वही इस हादसे में दो महिलाओं सहित 3 अन्य घायल हो गए थे। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बच्ची का पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद ग्रामीणों ने गांव मांदी के बस स्टैंड पर नेशनल हाईवे नंबर 148 बी को जाम कर दिया। जाम लगाए हुए ग्रामीण मांग कर रहे थे कि बच्ची के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए तथा इस हादसे के जिम्मेदार लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंच गया था। पुलिस ने ग्रामीणों से जाम खोलने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद करीब 2 घंटे बाद मौके पर सीटीएम मंगल सिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनी। उन्होंने ग्रामीणों की मांगे मांगते हुए उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया।

Join our WhatsApp Group