Narnaul News: नारनौल में गहली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने असम रायफल में सिपाही की गोली और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मृतक के घर भी गए और युवक को जान से मारने की बात कही। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गहली गांव का अजय असम रायफल में सिपाही था। उसकी 8 फरवरी को शादी हुई थी। अजय के परिवार की पड़ोसियों से रंजिश चली रही है। सुबह अजय घर में चल रहे काम का सामान लेने के लिए निकला था। घर से 100 मीटर की दुरी पर पड़ोसियों ने उसे घर लिया और कुल्हाड़ी और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी यहीं नहीं रुके, वह अजय के घर गए और बोले की हमने तुम्हारा लड़का मार दिया हैं उसको जाकर उठा लो। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
8 माह पहले हुआ था विवाद
अजय के परिवार का पड़ोसियों के साथ 8 माह पहले विवाद हुआ था। जिसमें दोनों तरफ से क्रॉस केस हुआ था।
Narnaul News: SP विक्रांत भूषण अस्पताल में पहुंचे
बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। युवक को गोली की सूचना से SP विक्रांत भूषण ने भी अस्पताल को दौरा किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
Join us on Facebook
