NAINA KANWAL: पानीपत की पहलवान अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, राजस्‍थान पुलिस में हैं SI

पानीपत: राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैना कैनवाल (NAINA KANWAL) हरियाणा की चर्चित पहलवान भी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नैना की बड़ी फैन फॉलोविंग है। रोहतक में दिल्ली पुलिस ने दबिश देकर नैना को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, नैना पर अपहरण का भी आरोप है।

सनसिटी हाइट्स के फ्लैट से अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हुई हरियाणा केसरी और राजस्थान पुलिस की SI नैना कैनवाल (NAINA KANWAL) ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। सुमित नांदल करीब डेढ़ साल से उसके संपर्क में था।

इतना ही नहीं वही फ्लैट में दोनों देसी पिस्तौल छोड़कर गया था। उसे यह नहीं पता था वह दिल्ली पुलिस का वांछित है। पुलिस को नैना कैनवाल ने बताया कि फ्लैट के दरवाजे पर अचानक पुलिस को देखकर वह घबरा गई।

इस कारण उसने पिस्तौल खिड़की से नीचे फेंक दी। अब रोहतक पुलिस ने भी गांव बोहर निवासी सुमित नांदल आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। इसके लिए सिटी थाना पुलिस ने अर्बन एस्टेट से ब्योरा मांगा है।

NAINA KANWAL के माता-पिता दोनों सरपंच रहे

नैना का जन्म 2 फरवरी 1996 को हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सुताना में किसान परिवार में पिता पूर्व सरपंच रामकरण व मां पूर्व सरपंच बाला देवी परिवार में हुआ। नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही है।

नैना के मम्मी, पापा व भाई का सपना था कि खेल की बदौलत बेटी को अच्छी कामयाबी मिलेगी। परिवार में एक भाई निखिल कैनवाल, विलायती भाभी है। दोनों भाई बहन को पहलवानी का शौक है। पिता पूर्व सरपंच रामकरण को भी पहलवानी का शौक रहा। वह भी पहलवानी किया करते थे। रामकरण सन 2005 से गांव के सरपंच बने तथा 2010 में मां बाला देवी सरपंच रही है।

Join our WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *