हरियाणा (Haryana) के रोहतक में एक बार फिर भूकंप झटके महसूस किये गए है। करीब देर रात 9 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। झटकों की तीव्रता 2.4 बताई गई है।
आपको बता दें कि पिछले 70 दिनों में रोहतक ओर आसपास में 9 बार झटके लग चुके हैं। रोहतक या आसपास का क्षेत्र ही भूकंप का केंद्र रहा है।
इससे पहले बुधवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 2.8 रही। वहीं केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर रहा। हालांकि तीव्रता ज्यादा अधिक नहीं थी, इसलिए दिल्ली-एनसीआर में झटका नहीं महसूस किया गया है।
लगातार आ रहे भूकंप को लेकर क्या बोले अधिकारी
रोहतक आपदा प्रबंधक के जिला समन्वयक सौरभ धीमान ने बताया कि रोहतक जोन तीन और चार में आता है और महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन (जमीन के नीचे दरारें) इसके नीचे से गुजरती है, जो पिछले कई दिनों से एक्टिव है। हालांकिभूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। विभाग ने रोहतक में दो ओर मशीने लगाई है ताकि ओर अध्ययन किया जा सके।
Join us on Facebook