हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को आयोजित बारहवीं की आईटी व आईटीईएस (IT and ITES) विषय की परीक्षा में सामूहिक रूप से नकल करते हुए पाए जाने पर गोहाना के महमूदपुर परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं, परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक दीपक कुमार को तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया है। बुधवार को हुई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में नकल के 15 मामले दर्ज किए गए हैं। 690 केंद्रों पर 40022 बच्चों ने परीक्षा दी।
आपको बता दें इससे पहले सोनीपत में ही मंगलवार को हिंदी का पेपर लीक किया गया था। जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उड़नदस्ते के निरीक्षण के दौरान गोहाना के महमूदपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र के अंदर बारहवीं के परीक्षार्थी सामूहिक रूप से IT and ITES पेपर में नकल करते पाए गए। काफी विद्यार्थी एक ही जगह पर जुटे थे, जो सामूहिक रूप से एक दूसरे की कॉपी कर रहे थे।
बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा केंद्र में बुधवार को हुई आईटी व आईटीईएस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया। वहीं, परीक्षा केंद्र में कार्यरत पर्यवेक्षक जेबीटी अध्यापक दीपक कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया।
