Haryana Super 100 के पहले चरण की परीक्षा आज राज्यभर में होगी। इसके पुख्ता प्रबंधों को लेकर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सत्र 2023-25 में सुपर 100 विद्यार्थियों के चयन के पहले चरण सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 35,272 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं सुपर 100 की परीक्षा को सुचारू ढंग से करने के लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 500 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिला के डीएसएस को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। इस परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के होगा। विद्यार्थी परीक्षा के आरंभ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
पहले चरण उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को रेवाड़ी स्थित विकल्प फाउंडेशन द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर पात्रता बनाई जाएगी, जिसके आधार पर विद्यार्थी का चयन सुपर 100 में किया जाएगा।

क्या है Haryana Super 100 स्कीम
सुपर 100 योजना हरियाणा 2023 स्कूल शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार की एक पहल है। यह योजना छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग मिलने जा रही है।