Pm Shri Scheme: जानिए क्या है पीएम श्री योजना जिसके तहत हरियाणा में बनेंगे 244 हाईटेक स्कूल

पीएम श्री संस्कृति माॅडल स्कूल (Pm Shri Scheme) व अन्य योजनाओं के माध्यम से हरियाणा सरकार ने शिक्षा की नई रीति और नीति पर फोकस किया है। इस बार तकनीकी शिक्षा के लिए जहां 1663 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं शिक्षा, खेल एवं संस्कृति के लिए 20,340 करोड़ का बजट 2023-24 के लिए प्रस्तावित किया गया है।

Haryana Budget से मिली जानकारी के अनुसार 6 जिला स्तरीय ई-पुस्तकालय खोलें जाएंगे, जबकि छठी से 8वीं तक लिए कौशल शिक्षा व पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूल संस्कृति माडल स्कूल खोले जाने की योजना है। सरकार ने बजट में प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग के अलावा अगले 2 वर्षों में 4000 नए प्ले-वे स्कूल खोलने का खाका तैयार किया है।

Pm Shri Scheme के तहत 122 शिक्षा ब्लाॅकों में बनेंगे 244 हाईटेक स्कूल

हरियाणा में 122 शिक्षा ब्लाॅक है और हर ब्लाॅक में दो पीएम श्री संस्कृति माडल स्कूल बनाए जाने हैं। हर ब्लाॅक में एक स्कूल प्राथमिक स्तर का होगा दूसरा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का। अपने शानदार इंफ्रा के साथ यह स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर देने वाले होंगे। यानी खास श्रेणी के यह सरकारी स्कूल भवन से लेकर तमाम उपयोगी सामग्री तक पूरी तरह से मॉडर्न होंगे। जहां स्मार्ट क्लास रूम, हाईटेक कंप्यूटर लैब, साइंस लैब होंगे और इन स्कूलों में कक्षा तीन से 12वीं तक बच्चे अध्ययन कर सकेंगे।

पीएम श्री योजना यानी प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत स्कूलों को अपग्रेड करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। इस योजना की शुरूआत में चुनिंदा स्कूलों में पढ़ाई के तौर तरीकों को मेगा परिवर्तन होने वाला है। बदलेगा पढ़ने-पढ़ाने का तौर तरीका पीएम श्री योजना के तहत स्कूल के साथ पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा। पीएम श्री संस्कृति माडल स्कूलों में बच्चों में रिसर्च करने की क्षमता को विकसित करने से लेकर खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग की व्यवस्था होगी।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *