शिक्षामंत्री के पैरों में गिरी महिला कला शिक्षक, बोली- रोजगार बचा लीजिए, जवाब मिला- सबको मंत्री ही दिखता है

शिक्षामंत्री कंवरपाल के आवास पर सोमवार को झकोरने वाला मंजर सामने आया. यहां अपनी नौकरी बचाने के लिए शिक्षा मंत्री के आवास पर आई एक शिक्षिका ने हाथ जोड़कर मंत्री के चरणों में गिरकर कहा, सर, हमारे लिए कुछ कीजिए। हमारा रोजगार आपके हाथ में है। इस पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सभी को मंत्री जी ही दिखाई दे रहे हैं।

इस पर अध्यापकों ने कहा कि मंत्री के पास ही आएंगे, जब उन्होंने उन्हें ही वोट दी है। शिक्षामंत्री ही उनकी नौकरी बचा सकते हैं। मामला उनके विभाग का ही है। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले मे निदेशक से बात करता हूं। आश्वासन मिलने के बाद कला अध्यापक वापस जगाधरी अनाज मंडी में धरने पर बैठ गए।

आपको बता दे कि 12 दिन से कला अध्यापक लघु सचिवालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को अपनी रणनीति बदलते हुए उन्होंने शिक्षा मंत्री आवास की तरफ कूच किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और गुहार लगाई कि सरकार उन्हें ईमानदारी दिखाते हुए मेरिट के आधार पर नौकरी दे।

क्या हैं मामला

बताया गया है कि पिछली सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन निकाला गया था, जिसमें आईटीआई से पास करने वाले टीचर को ही कला अध्यापकों के लिए सिलेक्शन की बात कही गई थी। जबकि उन्होंने प्रदेश में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा लिया है। इसको सरकार मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी दिखाते हुए इसमें संशोधन कर उन्हें नौकरी देने का काम करें।

उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनके मामले की 13 जनवरी को सुनवाई होनी थी। लेकिन सरकार ने 1 हफ्ते का समय मांगा था। उन्होंने कहा कि अब सरकार मजबूती से उनका पक्ष रखे, इसलिए वह शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।

Join us on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *