फरीदाबाद. अनलॉक-3 की गाइडलाइंस आ गई है लेकिन इसमें भी सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने की इजाजत नहीं दी हैं। लेकिन नियमों को ताक पर रखकर फरीदाबाद के बसंतपुर डूब क्षेत्र के एक मदरसे में छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची और आरोपी इमाम को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 35 से 40 बच्चों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
मदरसे के वायरल वीडियो पर पुलिस का ऐक्शन
बता दें कि सरकार ने अभी स्कूल-कॉलेजों मैं बच्चों को पढ़ाने को लेकर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। साथ ही किसी भी प्रकार के कोचिंग सेंटर या इंस्टिट्यूट में भी बच्चों को नहीं पढ़ाया जा सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गुरुवार सुबह का है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से छोटे-छोटे मुस्लिम समुदाय के बच्चे फरीदाबाद के बसंतपुर क्षेत्र में पढ़ रहे हैं और उन्होंने कोई मास्क भी नहीं लगाया हुआ है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। वहीं जब पुलिस वहां पहुचीं तो नजमा जामा मस्जिद में कुछ आवाज सुनी और देखा कि वहां पर इमाम अंदर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अब पुलिस ने मोहम्द वकील को गिरफ्तार कर लिया है।
Join us on Facebook