Devender Singh Babli: धनखड़ व चौटाला को बबली की नसीहत, कहा आप संगठन संभालो, सरकार कैसे चलानी है हमें न सिखाएं

हरियाणा सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग प्रणाली को लागू किए जाने के बाद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा जजपा संस्थापक अजय सिंह चौटाला को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि वह संगठन के लोग हैं। संगठन को संभाले।

ओमप्रकाश धनखड़ बोले Devender Singh Babli को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए

पिछले दिनों बबली द्वारा सरपंचों को कथित तौर पर ‘चोर’ कहे जाने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बबली को इस तरह के बयान नहीं देने की नसीहत दी थी। जजपा संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने भी बबली के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सरपंचों का समर्थन किया था।

E-Tendering: सरपंचों की सरकार से बैठक बेनतीजा, सरकार को मंगलवार तक का अल्टीमेटम

इस मुद्दे पर सोमवार को पहली बार मीडिया से बातचीत में बबली ने कहा कि उन्होंने सरपंचों के बारे में इस तरह का बयान नहीं दिया है। आज की बैठक में सरपंचों के समक्ष इस तरह के बयानों को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है।

बबली बोले चौटाला और धनखड़ अपना संगठन संभाले

बबली ने धनखड़ व अजय चौटाला की टिप्पणियों पर जवाब देते हुए कहा कि वह संगठन के लोग हैं। वह अपने संगठन को संभालें। सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा चलाई जाती है। उसके लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री फैसले लेंगे और उन्हें धरातल पर लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में वह जनहित की योजनाओं को लागू करेंगे।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *