हरियाणा में भी अब कोरोना को लेकर स्थिति और चिंता जनक होती जा रही है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत संक्रमण में बुरी प्रभावित है। वहीं हरियाणा में रविवार दोपहर तक 220 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 6969 हो गई है। जबकि 2818 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और वहीं संक्रमण के कारण 78 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 4076 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार हरियाणा में कोरोना वायरस के 6969 मामलों में से सबसे अधिक गुरुग्राम में 3190, फरीदाबाद में 1211, सोनीपत में 536 केस सामने आए हैं।
वहीं रविवार को जारी सुबह के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में 65 मामले सामने आए जबकि फरीदाबाद में 125, झज्जर में 4, पलवल में 11, जींद में 2, यमुनानगर में 4,सिरसा में 2,भिवानी में 7 मामले सामने आए। अब तक 173758 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से रिपोर्ट 161133 निगेटिव आई है। वहीं 5656 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 2818 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।