हरियाणा में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे केसों के चलते हरियाणा में अब बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए अहम फैसला लिया है। सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फैसला लिया गया है जिन कोरोना मरीजों में लक्षण या तो बिलकुल नहीं है या फिर मामूली लक्षण हैं ऐसे लोगों को होम आईसोलेट किया जाएगा।
हालांकि इससे पूर्व संक्रमित मरीज से सहमति लेनी भी जरूरी है साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस घर में मरीज को आइसोलेट किया जा रहा है वह तय नियमों पर खरा उतरता हो।
घर में ये सुविधा होनी जरूरी
- घर में हर सदस्य के लिए पर्याप्त कमरा हो
- कमरा पूर्णतया हवादार हो
- कमरें मेबअटैच टायॅलेट भी हो।
- मरीज घर के अन्य लोगों के सीधे संपर्क में न आ सके।
कोविड-19 अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन्हें गाइडलाइन जारी की गई है। अब विभाग गाइडलाइन के मुताबिक काम करने में लगा हुआ है। होम आईसोलेशन के प्रति सामाज अथवा कॉलोनी के लोग आपति न करें इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।