हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2 Influenza) के अबतक 10 रोगी सामने आए हैं। वहीं जींद जिले के जुलाना निवासी एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है। जोकि पूरे भारत में दूसरी मौत है। एक मौत कर्नाटक में दर्ज हुई है।
वहीं संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की। विज ने कहा कि हरियाणा हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल निज ने सभी जिला अस्पातलों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के साथ-साथ H3N2 Influenza फ्लू ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के इलाज के लिए एक प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है।
ये हैं लक्षण
- गले में खराश
- नाक बहना
- तेज बुखार
- खांसी (शुरुआत में गीली और फिर लंबे समय तक सूखी)
- छाती में भारीपन
- उल्टी
- शरीर में दर्द
- ये है बचाव के उपाय
- मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- बार-बार अपनी आंखों और नाक को छूने से बचें
- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढंकें
- बुखार और बदन दर्द होने पर पैरासिटामोल लें
एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी गई है। (IMA भी पहले ये सलाह दे चुका है पढ़िए पूरी ख़बर) बच्चों और बुजुर्गों को लेकर भी विशेष सलाह दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण होने पर रोगियों में खांसी, मतली, उल्टी, गले में खराश, बुखार, शरीर में दर्द और दस्त जैसे लक्षण होते हैं।
जींद के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसको लंग्स कैंसर भी था। इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि इसकी जांच करें कि मृत्यु कैंसर से हुई है या H3N2 वायरस से हुई है। हरियाणा सरकार सभी परिस्थितियों से लड़ने को तैयार है और हमारी पूरी तैयारी है।
– अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
- फरीदाबाद में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो अधिकारी काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के 6 साथी गिरफ्तार, पुलिस ने डेढ़ घंटे पीछा करके पकड़ा; पंजाब में इंटरनेट बंद

Join our WhatsApp Group