H3N2 Influenza: देश के कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा का प्रकोप बढ़ रहा है। चिंता की बात ये है कि एच3एन2 वायरस से अबतक दो लोग मारे गए हैं। इस वायरस से एक मौत हरियाणा और एक मौत कर्नाटक में हुई है। देशभर में एच3एन2 वायरस के 90 केस हैं। वहीं, H1N1 के 8 मामले अब तक रिपोर्ट हुए हैं।
आपको बता दें इन्फ्लूएंजा तीन तरह के होते हैं, जैसे H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B जिसको यामा गाटा कहा जाता है। भारत में फिलहाल दो तरह के इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 की मौजूदगी है।
देशभर में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
इनमें ज्यादातर केस H3N2 के ही हैं। इस वायरस को हॉन्ग-कॉन्ग फ्लू भी कहा जाता है। आमतौर पर इन्फ्लुएंजा में खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत होना और कफ जैसे शिकायतें हो सकती है। मरीजों ने गले में दर्द, शरीर दर्द और डायरिया जैसी शिकायतें भी की है।
हरियाणा के अस्पतालों में मरीजों में 40% का इजाफा
हरियाणा में इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 40% की बढ़ोतरी हुई है। यहां सरकार भी अब अलर्ट पर है और स्वास्थ्य विभाग ने यहां अधिकारियों को तैयार रहने कहा है।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
Join our WhatsApp Group