पानीपत: एक तरफ जहां सरकार बड़े बड़े दावे करती दिखाई देती है तो वही धरातल पर कुछ और ही चल रहा होता है। युवा सपने तो प्रोफेसर, शिक्षक, इंजीनियर और लेखाधिकारी बनने के देखता है साथ ही योग्यता भी उसी के हिसाब से अर्जित करता है लेकिन बरोजगारी की मार में इतनी योग्यता होने के बाद भी चपरासी लगने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है।
आपको हो सकता है हैरानी हो , लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में ऐसी तस्वीर सामने आई है कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल जिला कोर्ट पानीपत में चपरासी के छह पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सामान्य वर्ग के चार और एससी व बीसीए का एक-एक पद है। इन छह पदों पर कुल 4431 आवेदन आए हैं।
Haryana Group C के 31529 पदों पर भर्ती का नोटिफिशन जारी, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
इसके लिए सोमवार को ए से एफ नाम तक के उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। करीब 1050 उम्मीदवारों आए थे। दिनभर लाइन में लगे रहे। साक्षात्कार के लिए छह टीम बनाई गई हैं। वे भी लंबी लाइन देखकर हैरान रहे। पूरा दिन साक्षात्कार चला।
बताया गया कि साक्षात्कार 18 मार्च तक चलेंगे। पहले दिन ए से एफ अल्फाबेट नाम के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। मंगलवार को जी से एल नाम के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 15 मार्च को एम से क्यू,16 मार्च को आर से वी,17 मार्च को एस से जेड नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 18 मार्च को अपनी नौकरी का स्थान बदलने वालों का साक्षात्कार लिया जाएगा। आंकड़ों के हिसाब से चपरासी के एक पद पर 738 उम्मीदवार आए हैं।
- किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं: हरियाणा में 3 अप्रैल को फिर आफत की बारिश
- नारनौल में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, खेत में काम कर रहे थे मजदूर
- हादसे से नहीं पति ने ही गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा, 152D हाईवे पर हुई वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार
- IAS विवेक आर्य के दादा-दादी ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन नहीं मिल रही 2 रोटी
- UPI Payment Charges को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- हरियाणा में सीएम खट्टर की भी कोई नहीं सुनता! 15 दिन पहले सीएम ने जिस जगह से जल निकासी के दिए थे आदेश, वहीं पर युवक की डूबने से मौत
- बढ़ाई गई PAN Aadhaar Link करने की डेडलाइन, अब 30 जून तक करा सकेंगे पैन को आधार से लिंक, जानिए लिंक करने का पूरा प्रोसेस

Join our WhatsApp Group