फतेहाबाद जिले के गांव भूथनकलां के पांच युवकों की रविवार रात को सीकर (राजस्थान) के पास दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सभी गांव से कार में सालासर व खाटू श्याम धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार ट्राले से जा टकराई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार पुत्र जय सिह , अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेश्याम, संदीप पुत्र प्रताप सिंह सभी निवासी भूथनकलां रविवार दोपहर करीब दो बजे अपने गांव से रिट्ज कार में सालासर व खाटू श्याम धाम में दर्शन के लिए गए थे। सभी आपस में खास मित्र थे।

रविवार रात करीब 11 बजे युवकों की रिट्ज कार को राजस्थान के सीकर जिले के पास ट्राले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार सभी दोस्तों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन सीकर पहुंच गए हैं। आज देर शाम तक उनके शव गांव में लाए जाएंगे। हादसे का शिकार हुए मोहन सिंह की गांव में मेडिकल की दुकान थी और उसका एक बच्चा भी है। अजय की हाल ही में शादी हुई थी। इसके अलावा बाकी तीन युवक अविवाहित थे।
Join us on Twitter