जननायक जनता पार्टी के संयोजक अजय चौटाला ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश में BJP-JJP का गठबंधन जारी रहेगा। गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश की सभी दस सीटों पर विजय का परचम लहराएंगे। चौटाला गुहला हलका के गांव हरिगढ़ किंगण में वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता बलवंत सीड़ा के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजनीति में शब्दों के हेरफेर चलते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि लोकसभा से पहले राजस्थान व अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी जजपा चुनाव लड़ने के बारे सोच रही है और वहां भी भाजपा के साथ रहकर ही वे चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश सरकार की वर्तमान हालात बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आल इज वेल.
BJP-JJP गठबंधन सरकार के फैसले को बताया सही
पंचायत में विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग के हो रहे विरोध बारे चौटाला ने कहा कि कुछ लोग हैं जिन्हें पारदर्शिता के बारे में ज्ञान नहीं है। केवल वे ही ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं जबकि लगभग प्रदेश की सभी पंचायतों के नुमाइंदों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास करने का कार्य भी शुरू कर दिया है।