BPL Ration Card काटे जाने का रोष, मजदूर संगठन 11 और 12 जनवरी को हरियाणा में करेंगे प्रदर्शन

BPL ration card : BPL कार्ड काटने व राशन कटौती का विरोध प्रदेश भर में दिखने लगा। अब श्रमिक संगठन सीटू 11-12 जनवरी को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगा। एक से 23 फरवरी के बीच सभी जिलों के कार्यकर्ता किसानों के साथ महापड़ाव करेंगे। यह निर्णय सीटू राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सीटू के राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु, राज्य महासचिव जय भगवान और अध्यक्ष सुरेखा ने की। सीटू नेताओं ने कहा कि सरकार ने (BPL Ration Card) राशन कार्ड से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज को समाप्त कर दिया, यह 2 रुपये प्रति किलो अनाज और 1 रुपये प्रति किलो बाजरा के रूप में आर्थिक राशन के रूप में उपलब्ध था।

वहीं उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली किसान यूनियन की रैली में राज्य से 50,000 मजदूरों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *