Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार आज पेश करेगी बजट, चुनावी बजट की उम्मीद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गठबंधन सरकार का चौथा बजट (Haryana Budget 2023) पेश करेंगे। 2024 के चुनाव से पहले यह सरकार का फुल बजट होगा। इसी बजट के सहारे सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश करेगी। लिहाजा घोषणाओं में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री पिछले साल एक लाख 77 हजार 255 करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि उससे पहले वर्ष 2020-21 में 1 लाख 53 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। इस साल यह बजट एक लाख 85 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भी मनोहर लाल बजट की बैठकों में व्यस्त रहे।

2024 चुनावों पर फोकस हो सकता है Haryana Budget 2023

लोकसभा स्तर की कई योजनाओं का एलान इस बजट में किया जाएगा। अंत्योदय की भावना से बजट तैयार कर रही सरकार प्रदेश में मेरा पानी मेरी विरासत योजना का दायरा भी बढ़ा सकती है। पानी के सहारे ही सरकार 2019 के चुनाव में दक्षिण हरियाणा में चार सीटें आईं हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल यह बात स्वयं स्वीकारते हैं कि टेल तक पानी पहुंचाने का सरकार को फायदा मिला है।

आने वाले समय में कम पानी वाली खेती व मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इस बजट में कई घोषणाएं हो सकती हैं। बजट की घोषणा से पूर्व सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस बजट में किसी प्रकार का नया कर नहीं लगेगा। इस बजट में सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों का ध्यान में रखकर कई तरह की घोषणाएं कर सकती है।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *