DSP चंद्रपाल को कुचलने वाली कार बरामद, राजस्थान नंबर की कार ने साइकिलिंग करते DSP को मारी थी टक्कर

फतेहाबाद से साइकिल चलाकर हिसार आ रहे DSP चंद्रपाल की हादसे में शनिवार को मौत हो गई थी। रविवार को उनके शव का मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। वहीं पुलिस ने देर रात उस कार को सबरवास गांव के पास से बरामद कर लिया, जिससे हादसा हुआ। कार राजस्थान नंबर की है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के पास शाम को एक सड़क हादसे में फतेहाबाद में तैनात DSP चंद्रपाल का निधन हो गया। उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। वे रोजाना की भांति साइकिलिंग कर रहे थे। टक्कर के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद फतेहाबाद पुलिस के आला अधिकारी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार DSP चंद्रपाल फतेहाबाद में रतिया क्षेत्र में तैनात थे। इससे पहले वह ट्रैफिक और भट्टू क्षेत्र में तैनात थे। आज शाम को वे रोजाना की भांति फतेहाबाद पुलिस लाइन से साइकिल लेकर साइकिलिंग करते हुए हिसार की तरफ रवाना हो गए थे।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि पुल के पास उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी । वह सिर के बल सड़क पर गिरे। मुंह और सिर पर चोट लगने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी चंद्रपाल साइकिलिंग के बेहद शौकीन थे। वे रोजाना कई-कई किलोमीटर तक साइकिल चलाते थे। अक्सर वे अग्रोहा से आगे तक निकल जाते थे। ड्यूटी पर भी वो साइकिल पर ही जाते थे।

Join our WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *