हरियाणा बोर्ड के दावे एक बार फिर फेल हो गए हैं। मंगलवार को गोहाना के जागसी और सोनीपत के ताजपुर सेंटर से पेपर लीक होने की घटना सामने आई है। पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की टीम दोनों सेंटर पर पहुंची है। बोर्ड ने फिलहाल उक्त सेंटरों के आज के पेपर रद्द कर दिए हैं।
सोनीपत में लीक हुआ हरियाणा बोर्ड परीक्षा का पेपर
बता दें कि सोनीपत के ताजपुर सेंटर और गोहाना के जागसी सेंटर पर HBSE का पेपर लीक हो गया। पेपर लीक की सूचना मिलते ही शिक्षा बोर्ड की टीम दोनों सेंटर पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार पेपर वाट्सऐप पर प्रसारित किया गया।
इसके बाद यूनिक आईडी की मदद से पहचान की गई है। बता दें कि पेपर लीक की घटना में संबंधित विद्यार्थियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। इससे पहले HBSE की कक्षा 10 वीं की परीक्षा के दौरान नकल कराने की तस्वीर आई थी।
Join us on Facebook
