गन्ने का रेट बढ़ा सकती है सरकार, समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट तैयार, सीएम लेंगे फ़ैसला

गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच सरकार की समीक्षा कमेटी ने अपनी राय तैयार कर ली है। यह कमेटी जल्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। बताया जा रहा है कि कमेटी ने गन्ने का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना जताई जा रही है इस रिपोर्ट के आधार पर मूल्य बढ़ाने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही लेंगे।

मंगलवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में गन्ना मूल्य समीक्षा कमेटी की बैठक हुई। इसमें पेराई सीजन 2022-23 के लिए गन्ने के मूल्य पर मंथन हुआ। करीब दो घंटे तक चली बैठक में गन्ने की लागत और बाजार में चीनी के मूल्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

कमेटी के अधिकतर सदस्यों ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर पंजाब से अधिक करने को कहा। पंजाब में गन्ने का मूल्य 380 रुपये प्रति क्विंटल है और हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल है। इससे पहले भी कमेटी की एक बैठक हो चुकी है। जो असफल रही थी।

Amann M Singh

बैठक के बाद कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कमेटी ने सभी सुझावों पर विचार करके राय बना ली है। जल्द कमेटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी। बैठक में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक रामकरण काला, विधायक प्रवीण डागर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, कृषि विभाग की एसीएस सुमिता मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Join us on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *