पहले HTET 2015 पास बाहर किए; विरोध के बाद फिर शामिल, 30 हजार युवाओं को राहत

हरियाणा में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती को लेकर खट्टर सरकार बैकफुट पर आ गई है। पहले 2015 में हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट HTET 2015 पास युवाओं को TGT के 7,471 पदों से बाहर कर दिया गया।

बाद में विपक्ष के हंगामे के बाद फिर इस प्रक्रिया में शामिल कर दिया गया। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। सरकार के इस फैसले से 30 हजार युवाओं को राहत मिली है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस आशय का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर 2022 में TGT के लिए 7471 पदों पर आवेदन मांगे थे। सरकार के नियमों के मुताबिक उस समय HTET 2015 पास करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य थे, क्योंकि उनके प्रमाण पत्रों की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक थी।

बाद में सरकार ने TGT के सेवा नियमों में संशोधन करने के लिए इस भर्ती को वापस ले लिया और नए सेवा नियम तय कर दिए गए। बाद में आयोग ने दोबारा से इन पदों पर भर्ती निकाल दी और 23 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

HTET 2015 पास से सरकार ने किया था वादा

जब भर्ती वापस ली गई थी तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जब भी यह भर्ती निकलेगी तो उसमें 2015 में HTET पास वालों को मौका मिलेगा, क्योंकि भर्ती सरकार ने वापस ली थी और उस समय वह सभी पात्र थे, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर गई थी।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *