हरियाणा पुलिस में 4536 पदों पर होगी भर्ती, SI, ASI, हेड-कांस्टेबल के नए पदों को CM ने दी मंजूरी

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब-इंस्पेक्टर (SI), सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों की मंजूरी दे दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस पर कहा है कि नए पदों के सृजन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की असमानता समाप्त होगी। साथ ही ऐसे सभी कर्मियों को समानता के तहत पदोन्नति का लाभ मिल पाएगा।

Haryana Police में 1970 SI के होंगे नए पद

गृह मंत्री ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे। इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें से 1790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद होंगे। विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे।

मौजूदा कर्मियो को पदोन्नति का मिलेगा मौका

अंबाला, करनाल और हिसार रेंज इत्यादि के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का लाभ काफी समय के बाद प्राप्त हो रहा था, जबकि कई अन्य पुलिस रेंज-कमिश्नर में यह अवसर पुलिस कर्मियों को जल्द ही प्राप्त हो जाता था। इस असमानता को देखते हुए इन पदों के सृजन से पदोन्नति के अवसर ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को समान रूप से प्राप्त हो पाएंगे।

Join us on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *