Haryana TGT Paper Leak: पानीपत में होटल से टीजीटी परीक्षा का पेपर कर रहे थे लीक, 5 गिरफ्तार

हरियाणा में टीजीटी (Haryana TGT Paper) की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर सॉल्व करते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने समालखा स्थित होटल के कमरे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन पांच में से तीन पेपर सॉल्वर हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेन स्पून होटल में छापा मारा और कमरा नंबर-102 का दरवाजा खुलवाया गया। यहां पर पांच लोग मिले। यह लैपटॉप लेकर पेपर सॉल्व कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कमरे से 17 लैपटॉप और 10 चार्जर, दो माउस, एक मोबाइल चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लिया है। पूरे मामले में हरियाणा की गैंग का रेलवे क्लर्क कपिल गैंग का मास्टरमाइंड है और पंजाब में चलने वाली गैंग का मास्टरमाइंड मनवीर है।

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और कई खुलासे होने की उम्मीद है। मौके से कपिल निवासी गांव खांडाखेड़ी नारनौद हिसार, आनंद निवासी गांव सिवानी भिवानी, हरिकेश निवासी उमरा हांसी, मनबीर थिग निवासी सुरजन सिंह वाला निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को पकड़ा गया. इनमें से हरिकेश, आनंद और प्रदीप ने कई लैपटॉप खोल रखे थे।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *