हरियाणा में जींद के सफीदों स्थित गांव बहादुरगढ़ में भारतीय जल सेना के नायब सूबेदार जवान प्रमोद (28) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद प्रमोद कुमार गोवा में तैनात थे। वहां समुद्री जहाज की बेल टूटने से हुए हादसे में उनकी जान चली गई थी।
प्रमोद कुमार का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव बहादुरगढ़ पहुंचा तो परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सेना की टुकड़ी पार्थिव शरीर लेकर गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने प्रमोद कुमार अमर रहे के नारे लगाए।

वहीं इंडियन कोस्ट गार्ड सचेत की ओर से डिप्टी कमांडेंट योगेश सिंह के नेतृत्व में आई सेना की 9 सदस्यीय टुकड़ी व हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर व मातमी धून बजाकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी।
शहीद प्रमोद के 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
अंतिम दर्शनों के दौरान शहीद प्रमोद कुमार के पिता सतपाल सिंह, पत्नी, बच्चों व भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। शहीद प्रमोद कुमार के 5 वर्षीय बेटे ने अपने पिता को मुखाग्रि दी। बता दें कि नायब सूबेदार प्रमोद कुमार करीब 5 साल पहले कोस्ट गार्ड में बतौर नायब सूबेदार भर्ती हुए थे। गोवा में ड्यूटी के दौरान घटी दुर्घटना में प्रमोद कुमार चोटिल हो गए थे। उनको तत्काल अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
Join us on Twitter