पलवल: इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान आज पलवल विश्राम ग्रह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान जेजेपी और बीजेपी को झटका देते हुए उनके दो नेताओं को इनेलो पार्टी में शामिल किया। अभय चौटाला ने कहा कि जैसे-जैसे हरियाणा में उनकी परिवर्तन यात्रा आगे बढ़ रही है, वैसे ही पार्टी को छोड़कर जाने वाले कार्यकर्ता पदाधिकारी वापस पार्टी में आस्था दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी बहुत सारे नेता और लोगों के संपर्क में हैं, जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर उनकी पार्टी का दामन थामेंगे। परिवर्तन यात्रा के दौरान ही उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा। अभय चौटाला ने दावा किया है कि 2024 में इनेलो बिना गठबंधन के सरकार बनाने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्षेत्रीय दल की मदद से ही मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस का थोपा हुआ मुख्यमंत्री बताया।
अभय चौटाला ने जेजेपी और भाजपा नेता को करवाया इनेलो में शामिल
बल्लभगढ़ में इनेलो पार्टी को उस समय मज़बूती मिली जब बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी रहे सुरेश वर्मा ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व एस.सी सेल जिला गुरूग्राम के प्रभारी सुनील मंडोत ने इंडियन नेशनल लोकदल की नीतियों में विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल हुए।
अभय चौटाला ने नेताओं का लोकदल परिवार में स्वागत किया और कहा पार्टी में आपको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री नफे सिंह राठी, पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व श्री महेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।
- किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं: हरियाणा में 3 अप्रैल को फिर आफत की बारिश
- नारनौल में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, खेत में काम कर रहे थे मजदूर
- हादसे से नहीं पति ने ही गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा, 152D हाईवे पर हुई वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार
- IAS विवेक आर्य के दादा-दादी ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन नहीं मिल रही 2 रोटी
- UPI Payment Charges को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- हरियाणा में सीएम खट्टर की भी कोई नहीं सुनता! 15 दिन पहले सीएम ने जिस जगह से जल निकासी के दिए थे आदेश, वहीं पर युवक की डूबने से मौत
- बढ़ाई गई PAN Aadhaar Link करने की डेडलाइन, अब 30 जून तक करा सकेंगे पैन को आधार से लिंक, जानिए लिंक करने का पूरा प्रोसेस
Join our WhatsApp Group