हरियाणा के पटवारियों को बड़ा तोहफ़ा, 6,600 रुपए बढ़ाया ग्रेड-पे; नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा के राजस्व विभाग के पटवारियों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। उनकी 10 साल से ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा करते हुए 6,600 रुपए बढ़ा दिया है। अब पटवारियों को 32,100 रुपए दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें 25,500 रुपए ग्रेड-पे मिलता था। राज्य के वित्त आयुक्त ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आपको बता दें 2011 से पहले प्रदेश में राजस्व पटवारी की योग्यता 10वीं हुआ करती थी। हरियाणा सरकार ने इस योग्यता को बढ़ाकर स्नातक (ग्रेजुएशन) कर दिया था, लेकिन पटवारियों को पुराना ग्रेड-पे 25,500 रुपए ही दिया जा रहा था। इससे पटवारियों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी थी, वह कई सालों से ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। वहीं उनकी यूनियन लगातार इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी।

हालांकि अब राहत मिली है लेकिन अभी एक मांग अधूरी रह गई है। पटवारियों के अनुसार अभी राज्य में कुल 2500 पटवारी कार्य कर रहे हैं। ऐसे में एक-एक पटवारी पर लगभग दस गांव आ रहे हैं। जिससे उन पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

Join us on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *