नवभारत निर्माण के संकल्प के साथ युवाओं ने किया “नवकिरण महासंघ” का गठन

नवकिरण महासंघ (सोच नई, उम्मीद नई)

स्वस्थ एवं सशक्त समाज और परिवार के रास्ते मजबूत राष्ट्र के निर्माण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए डहीना और आसपास के युवाओं ने नवकिरण महासंघ का गठन किया है। समाज के हर वर्ग को संगठित करके एक ऐसे नवभारत का निमार्ण करना है, जहाँ हर वर्ग का हर व्यक्ति भारत सरकार के द्वारा दिए गए अपने अधिकारों का प्रयोग करके गांव, शहर और भारत देश को विकसित करने में अपना पूर्ण सहयोग करे यहीं नवकिरण महासंघ का मकसद है। इस संगठन से जुड़े हर व्यक्ति को अपने स्वतंत्र विचार रखने का पूर्ण रूप से अधिकार है।

रविवार को युवाओं ने अमन एम सिंह की अध्यक्षता में महासंघ की कार्यविधि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी भी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सबसे पहले उस राष्ट्र के शहर और उससे भी छोटी इकाई उसके गांव का विकसित होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक नागरिक को जागरूक और संगठित करके गांव एवं शहर को विकसित बनाना हमारा उद्देश्य हैं। युवाओं की मौजूदगी मे नवकिरण महासंघ के गठन का प्रारम्भ सर्वप्रथम हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अमन सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

नवकिरण महासंघ में हर वर्ग का हर व्यक्ति शामिल होकर “रेवाड़ी जिले ” को विकसित करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देगा और हम सब मिलकर एक ऐसे जिले का निर्माण करेंगे कि जिस “रेवाड़ी जिले ” से आज भी बहुत सारे लोग अनभिज्ञ हैं उसको भारत भर में एक अनोखी पहचान के रूप में जाना जायेगा।

नव-किरण महासंघ के प्रथम प्रयास में आपसी सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके लिए एक सर्वेक्षण के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास जारी है। इसी प्रयास की कड़ी में हम “रेवाड़ी” जिले क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लगभग सभी गावों में सर्वेक्षण के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं और समस्याओं का निवारण करने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे अंततः सभी के व्यक्तिगत विचारों को भारत सरकार के समक्ष रखते हुए “रेवाड़ी जिले को विकसित करने में सहयोग करेंगे।

इस मौके पर महासंघ की कार्यकारणी गठित की गई। जिसमे कुलदीप को अध्यक्ष, उमेश कुमार उपाध्यक्ष, अमन एम सिंह महासचिव, अनिल मास्टरजी कोषाध्यक्ष और कंवरपाल को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बात करे कोर कमेटी को तो उसमे कुलदीप(सोनू), उमेश कुमार, सत्यवान, प्रवीण मुदग़ल, अनिल मास्टर, कंवरपाल, हवा सिंह, नरबीर यादव, नवीन यादव(कंवाली), देवेन्द्र वकील (गोठड़ा), अमन एम सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *