हरियाणा में ई टेंडरिंग (Haryana E-Tendering) पर उठा विवाद आज सुलझने की उम्मीद है। ई टेंडरिंग का विरोध कर रही सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज बैठक करेंगे। इससे पहले जिला परिषद चेयरमैनों की बैठक में जनप्रतिनिधि सीएम को सरपंचों को 5 लाख तक के काम करवाने की पावर देने का सुझाव दे चुके हैं। इस बैठक में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ CMO की टीम भी मौजूद थी।
वहीं सरपंच एलान कर चुके हैं कि अगर मुख्यमंत्री के साथ आज होने वाली मुलाकात के बाद भी परिणाम नहीं निकला तो 11 मार्च को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। इसके बाद गांवों में सत्ताधारी नेताओं का प्रवेश बंद किया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्देश पर उखाड़े तंबू
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर Haryana E-Tendering को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हरियाणा के सरपंचों पर 4 मार्च की रात बड़ा एक्शन लिया गया। पुलिस ने रात 10 बजे के करीब सरपंचों के लगे तंबू उखाड़ दिए थे और उनका पक्का धरना खत्म करा दिया था। विरोध करने वाले सरपंचों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया। हालांकि हिरासत में लिए सरपंचों को देर रात रिहा कर दिया गया। वहीं करीब 4000 FIR भी दर्ज की गई थी।
BJP-JJP नेताओं को के खिलाफ हुए सरपंच
पुलिस लाठीचार्ज के बाद भड़के सरपंच ऐलान कर कर चुके हैं कि वो अपने क्षेत्रों में सत्ताधारी BJP-JJP नेताओं को घुसने नहीं देंगे। यदि फिर भी वे गांवों में आते हैं तो खुद जिम्मेवार होंगे। सरपंच चंद्रमोहन ने बताया कि सरकार ने जो बर्ताव उनके साथ किया है। वही बर्ताव सरकार के लोग जब गांव में आएंगे तो उनके साथ भी किया जायेगा। हरियाणा के गांवों में डबल मोड़ने का रिवाज है।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर
- हरियाणा के सात जिलों की 131 कॉलोनियां हुईं वैध, सरकार ने जारी की अधिसूचना
- गोपाल कांडा को बड़ी राहत, गीतिका शर्मा सुसाइड केस में कोर्ट ने किया बरी
Join our WhatsApp Group