गन्ना किसानों ने हरियाणा की सभी चीनी मिलों को किया बंद, कीमतों में बढ़ोतरी की है मांग

गन्ना किसानों के विरोध के चलते एक बार फिर भाजपा सरकार की मुसीबत बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। हरियाणा में चढ़ूनी गुट ने राज्य की सभी 16 चीनी मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। गन्ना किसानों की मांग है कि गन्ना कीमतों में बढ़ोतरी कर उन्हें 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। अभी उन्हें 362 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि किसानों ने हरियाणा की सभी शुगर मिल आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। किसानों की सरकार से मांग है कि गन्ने का रेट बढ़ाकर 450₹/क्विंटल किया जाए।

आपको बता दें कि गन्ना मिल में पेराई शुरू हुए दो महीने से ज़्यादा समय हो चुका हैं, किंतु अभी तक सरकार ने रेट घोषित नहीं किया गया है। इससे गन्ना किसानों में भारी रोष है।

चढूंनी ने कहा कि यदि सरकार 22 जनवरी तक मूल्य में बढ़ोतरी घोषित कर देती है, तो चीनी मिलों को चलने दिया जाएगा, लेकिन यदि सरकार ने गन्ना मूल्य नहीं घोषित किया, तो 23 जनवरी को होने वाली बड़ी पंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों में भी इस मुद्दे को लेकर आक्रोश है। यदि यह मामला आगे बढ़ता है तो इससे सरकार की मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं।

Join us on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *