Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज चलाएगा स्पेशल बसें, ये रहेंगे रूट और टाइमिंग

तीन फरवरी से शुरू होने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले (Surajkund Mela 2023)के लिए हरियाणा रोडवेज स्पेशल बसें चलाएगा। हरियाणा रोड़वेज विभाग कुल 20 स्पेशल बसे चलाने की तैयारी कर रहा है। ये बसें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से चलेंगी।

आपको बता दें मेले में लोगों को सुगम आवागमन सुविधा मुहैया कराने के लिए हर बार रोडवेज प्रशासन बस चलाता है। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। लो फ्लोर 52 सीटर बसों में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री किराया 20 रुपये होगा, जबकि NIT बस अड्डे से प्रति यात्री 15 रुपये लिए जाएंगे। विभाग इन बसों की फाइनल समय-सारणी तय करने में जुटा है।

Amann M Singh

Surajkund Mela 2023 के लिए ये रहेगी टाइमिंग

  • फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले लोगों को सुबह साढ़े 8 बजे पहली बस मिलेगी।
  • उसके बाद हर पौने घंटे पर बस उपलब्ध होगी।
  • फरीदाबाद से सूरजकुंड के लिए शाम 5:45 बजे आखिरी बस चलेगी।
  • इसी तरह सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह सवा 9 बजे पहली बस चलेग।
  • रात में साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी

डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि मेले के लिए चलाई जाने वाली 20 बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। समय सारिणी बनाकर उसे बस अड‌्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर चस्पा किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *